वरुणा नदी में गिरने वाले नाले होंगे टैप, सीवरेज ट्रीटमेंट की होगी मुकम्मल व्यवस्था, प्रमुख सचिव ने दिया निर्देश 

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नरी सभागार में वरुणा नदी के पुनरुद्धार और नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें वरुणा नदी में सीवरेज गिरने की समस्या को लेकर चर्चा की गई। साथ ही इसके समुचित समाधान के लिए ठोस कार्य योजना बनाने पर विचार किया गया। प्रमुख सचिव ने नदी में गिरने वाले नालों को टैप करने और सीवरेज ट्रीटमेंट की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नरी सभागार में वरुणा नदी के पुनरुद्धार और नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें वरुणा नदी में सीवरेज गिरने की समस्या को लेकर चर्चा की गई। साथ ही इसके समुचित समाधान के लिए ठोस कार्य योजना बनाने पर विचार किया गया। प्रमुख सचिव ने नदी में गिरने वाले नालों को टैप करने और सीवरेज ट्रीटमेंट की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। 

प्रमुख सचिव ने कहा कि वरुणा नदी में कोई भी सीवरेज न गिरे, इसके लिए गिरने वाले नालों को टैप किया जाए और सीवरेज ट्रीटमेंट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शहर की सीवरेज और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अन्य सफल शहरों की व्यवस्था का अध्ययन करने पर भी जोर दिया। कहा कि ओल्ड सीस वरुणा क्षेत्र में पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए सर्वे कराकर ठोस योजना बनाई जाए। स्टॉर्म वॉटर पाइपलाइन में जमा सिल्ट की सफाई कर इसे फंक्शनल करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। साथ ही, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत कार्यों का टेंडर अविलंब कराने और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव ने इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में बहुउद्देशीय कम्युनिटी सेंटर, मैरिज हॉल, लाइब्रेरी, और फूड कोर्ट जैसी सुविधाओं के विकास की योजना पर भी विचार किया गया। नगर विकास की भवन योजना, शक्ति रसोई के संचालन और अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग राजशेखर, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, विशेष सचिव नगर विकास अमित सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, जल निगम, और जलकल के अभियंता समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।