बीएचयू छात्रों के लिए डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप, हर माह मिलेगा 20 हजार रुपये मानदेय 

बीएचयू में पीजी अंतिम सेमेस्टर और हाल ही में पीजी की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के तहत एक साल तक विद्यार्थी अलग-अलग विभागों में पठन-पाठन सहित अन्य कार्यप्रणाली से रूबरू होंगे। इस दौरान उन्हें 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय भी दिया जाएगा। पांच विषयों में कुल 100 सीटों पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 
 

वाराणसी। बीएचयू में पीजी अंतिम सेमेस्टर और हाल ही में पीजी की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के तहत एक साल तक विद्यार्थी अलग-अलग विभागों में पठन-पाठन सहित अन्य कार्यप्रणाली से रूबरू होंगे। इस दौरान उन्हें 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय भी दिया जाएगा। पांच विषयों में कुल 100 सीटों पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 

बीएचयू की वेबसाइट पर इंटर्नशिप की नियमावली के साथ ही अन्य जानकारियां भी अपलोड करवा दी गई हैं। विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस के तहत छात्र-छात्राओं को शोध, फेलोशिप सहित अन्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए प्रायोजित शोध एवं औद्योगिक परामर्श प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इंटर्नशिप के लिए छात्र-छात्रा आवेदन भी कर रहे हैं। 
 

इसमें पुस्तकालय में एमलिब और सूचना विज्ञान, एमसीए, एमएससी कंप्यूटर, मंच कला में तबला वादन, संगीत, सितार वादन, भरतनाटयम, कथक के छात्र-छात्राओं को भी मौका मिलेगा। इंटर्नशिप का समय 15 सितंबर 2024 से 14 सितंबर 2025 तक रहेगा।