चौंकिए नहीं जनाब ! ये कोई नदी नहीं, ये बनारस की सड़क है, 8 साल से दुश्वारियां, बारिश में 2 फीट तक होता है जलजमाव
वाराणसी। चांदमारी स्थित वीडीए नगर कॉलोनी के मैत्री धाम के ठीक सामने की सड़क पर जलजमाव हो गया है। बारिश होने के 2-3 दिनों बाद भी इस सड़क पर जलजमाव की स्थिति है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 8 से 10 साल बीत गए लेकिन इस सड़क का सुधार तक नहीं हुआ। यहां से प्रतिदिन हजारों राहगीर गुजरते हैं, लेकिन सड़क की दुर्दशा की अधिकारियों को सुध नहीं है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी जानबुझकर इस जगह के प्रति उदासीन बने हुए हैं। एक दशक से इस मार्ग के हालत में सुधार नहीं हुआ। वाराणसी में G-20 जैसे कई बड़े-बड़े कार्यक्रम हुए, लेकिन इस सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
वर्तमान में इस सड़क से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं और जमे हुए पानी में ऐसे गिरते हैं। जैसे मानो किसी तालाब में कूद गए हो। मंगलवार की देर रात शहर में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके बाद इस सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। लेकिन अब तक इस सड़क से पानी नहीं निकला। इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या नजरअंदाजी, यहां से प्रतिदिन स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बरसात का समय चल रहा है और सीवर जाम की समस्या, ऐसे प्रतीत हो रहा है जैसे मानो गंगा नदी यहीं पर उतर गई है। भोजूबीर से होते हुए ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के बीच में यह वीडीए नगर कॉलोनी के मैत्री धाम आश्रम के ठीक सामने का दृश्य है। यहां के दुकानदार और आने-जाने वालों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां की स्थिति में कब तक सुधार होगा, इसकी कोई गारंटी ही नहीं है।
गौर करने वाली बात यह है कि यह क्षेत्र 10 साल तक भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेंद्र नाथ पांडे के अलावा वर्तमान शिवपुर के विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का क्षेत्र है, जो कि इधर से लगातार गुजरते हैं। फिर भी इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।