काशी के डोमराजा बोले – उन्हें अब तक नहीं मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

 

वाराणसी। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने बुधवार को हरिश्चंद्र घाट के डोमराजा परिवार के घर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। जिसके बाद काशी के डोमराजा कहे जाने वाले मणिकर्णिका घाट के डोमराजा ओम चौधरी व उनके परिजनों ने नाराजगी व्यक्त किया है। 

ओम चौधरी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार का निमंत्रण नहीं मिला। जबकि उनके पिता जगदीश चौधरी और उनकी कई पीढियां काशी के डोम परम्परा को बरक़रार रखे हुए हैं। अपने पिता के बाद वह काशी के डोमराजा हैं। फ़िलहाल उन्हें किसी भी प्रकार का निमंत्रण नहीं मिला है। उनके पिता दिवंगत जगदीश चौधरी लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के प्रस्तावक भी रह चुके हैं। 

अब बनारस में दो डोमराजा होने पर काशी के लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अभी तक वे बस एक ही डोमराजा को जानते थे। अब मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र दोनों घाटों पर दो डोम काशी को दो खण्डों में बांटने का काम कर रहे हैं। लोग बस दबी जुबान यही बात कह रहे थे कि एक ओर जहां हरिश्चंद्र घाट के डोमराजा परिवार को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दे दिया गया। वहीं पीएम के प्रस्तावक रहे जगदीश चौधरी के परिवार को अभी तक कोई पूछने भी नहीं आया।