डीएम ने कारागार बैरकों, कौशलम केंद्र और अर्बन हाट का किया निरीक्षण, 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को केन्द्रीय कारागार में बन रहे नए बैरकों और पुलिसकर्मियों के आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर से परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि आठ ब्लॉकों में बने 48 आवासों का स्ट्रक्चर कार्य पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग का कार्य जारी है, जिसमें प्लंबिंग, पेंटिंग और कोटिंग का कार्य शामिल है। डीएम ने 15 अक्टूबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए।
कैदियों के लिए बन रहे 15 बैरकों की स्थिति की जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 450 क्षमता के सापेक्ष 270 क्षमता का कार्य पूरा हो चुका है। शेष बैरकों का निर्माण प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिस्त्री, लेबर, पेंटर और प्लंबिंग कार्य कर रहे कर्मचारियों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली और निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी कैंपस में स्थित कौशलम केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) महिला विश्व बैंक, चौकाघाट द्वारा संचालित केंद्र में टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा अनुदानित सीएनसी, पेंट स्पैरो बूथ और अन्य मशीनों का जायजा लिया। आईटीआई की प्रधानाचार्या ने जिलाधिकारी को बच्चों के शैक्षिक सत्र और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने चौकाघाट स्थित गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल के पीछे बने अर्बन हाट का निरीक्षण किया और पर्यटन विभाग को दुकानों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यदाई संस्था को भी रास्तों की मरम्मत और सफाई का कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें एक स्थानीय मूर्तिकार द्वारा मिट्टी से बनी गणेश जी की मूर्ति भेंट की गई।