दीपावली का उपहार : बनारस के करीब ढाई लाख परिवारों को नि:शुल्क सिलेंडर का लाभ दे रही सरकार
पिछली होली-दीपावली के समय 231486 उज्ज्वला लाभार्थी थे ,इस समय 249263 उज्ज्वला लाभार्थी को निशुल्क सिलेंडर का लाभ दिया जाना है
वाराणसी में निशुल्क गैस सिलेंडर देने के लिए दीपावली में कुल ₹ 21,59,86,389.5 खर्च कर रही है डबल इंजन की सरकार
*वाराणसी, 24 अक्टूबर:*डबल इंजन की सरकार दीपावली में निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग का तोहफा दे रही है। योगी सरकार दीपावली और होली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक-एक सिलेंडर निःशुल्क दे रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को अपना आधार बैंक से लिंक करना होगा ,जिससे लाभार्थी के अकाउंट में सीधे पैसा पहुंच जाए। डबल इंजन की सरकार ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वाराणसी में निःशुल्क गैस सिलेंडर देने के लिए दीपावली में कुल ₹ 215986389.5 खर्च कर रही है। इस वर्ष पुन सरकार उज्जवला लाभार्थियों को गासी कैलेंडर का तोहफा देर रही है।
रोशनी के पर्व दीपावली में सरकार रसोई का भी ख्याल रख रही है, जिससे दीपावली में व्यंजनों का जायका बना रहे। इसके लिए मोदी-योगी सरकार ने निःशुल्क गैस सिलेंडर का इंतज़ाम पुनः इस दीपावली में कर दिया है। सरकार इसके लिए दीपावली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के घर का एक- एक सिलेंडर रिफिल कराएगी। जिला पूर्ति अधिकारी के.बी. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे, उनको निशुल्क उज्ज्वला रिफिल का लाभ मिलेगा। शासन के निर्देशानुसार उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसम्बर, 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च, 2025 तक कुल 02 निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वाराणसी में कुल 249263 उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लाभार्थी है। नियमानुसार सभी लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल कराने मे सरकार द्वारा ₹ 215986389.5 रुपये खर्च किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दिया कि जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है और आधार प्रमाणित नहीं है वे अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित करा ले ,जिससे निःशुल्क उज्ज्वला गैस रिफिल का लाभ प्राप्त कर सके। सरकार ने गैस एजेंसी के संचालको को भी निर्देशित किया है कि लाभार्थियों को संपर्क करके जरूरी औपचारिकता पूरी करा कर उनको लाभ दे। पिछले होली-दीपावली के समय 231486 उज्ज्वला लाभार्थी थे इस समय 249263 उज्ज्वला लाभार्थी को निशुल्क सिलेंडर का लाभ दिया जाना है ।