मेहंदीगंज पहुंचे मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पीएम के जनसभा स्थल की देखी व्यवस्थाएं, अधिकारियों को किया अलर्ट

 
वाराणसी। पीएम मोदी के आगमन से पहले प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। पीएम शुक्रवार सुबह मेहंदीगंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं काशी से ही पूर्वांचल को 3800 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

इसी क्रम में गुरुवार देर शाम मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियां देखी। उन्होंने पूरे परिसर से लेकर मंच आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर, टेंट, मंच, सड़क, हेलीपैड, स्विस कॉटेज और वाहन पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 

कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं, बचे कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है। जनसभा स्थल पर लोगों के आने-जाने की व्यवस्था, रूट प्लान सहित सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए उचित बंदोबस्त करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार समेत ड्यूटीरत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।