मंडलायुक्त ने गोदौलिया रोपवे स्टेशन की प्रगति देखी, समयसीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश 

मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने सोमवार को गोदौलिया पर निर्माणाधीन रोपवे स्टेशन की प्रगति देखी। इस दौरान अधिकारियों से निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। वहीं यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं संरचनात्मक गुणवत्ता से जुड़े सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने समयसीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने सोमवार को गोदौलिया पर निर्माणाधीन रोपवे स्टेशन की प्रगति देखी। इस दौरान अधिकारियों से निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। वहीं यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं संरचनात्मक गुणवत्ता से जुड़े सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने समयसीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

मंडलायुक्त ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ परियोजना की वर्तमान प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रोपवे परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जाना चाहिए। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा इस परियोजना की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर प्रगति की समीक्षा करने और आवश्यक समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया, ताकि परियोजना में अनावश्यक विलंब न हो। वाराणसी कैंट से गोदौलिया तक निर्माणाधीन यह रोपवे परियोजना भारत की पहली शहरी रोपवे परियोजना है। इसका निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीनस्थ नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) द्वारा कराया जा रहा है। यह परियोजना वाराणसी के शहरी परिवहन तंत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली मानी जा रही है।

रोपवे के संचालन से शहर में यातायात के दबाव में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। प्रतिदिन लगने वाले जाम से राहत मिलने के साथ-साथ यात्रियों को कम समय में सुगम और आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी। खासकर पर्यटकों के लिए यह परियोजना अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, जिससे वे घाटों और अन्य प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक पूजा मिश्रा, एनएचएलएमएल की पूरी टीम तथा विश्वसमुद्रा कंपनी के परियोजना निदेशक एस. एस. राव अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।