जिलाधिकारी ने हीलाहवाली पर लेखपाल को लगाई फटकार, जन चौपाल में जानी जनता की समस्याएं 

 
-    शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे : डीएम

वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के सांसद आदर्श गांव कुरहुआ में प्राथमिक विद्यालय पर जन चौपाल लगाकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने लोगो की समस्याएं सुनी। कृष्णा पांडेय नाम के शख्स ने वरासत करने में लेखपाल की तरफ से हीलाहवाली किये जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल आलोक पांडेय को कड़ी फटकार लगाते हुए 24 घंटे के भीतर नाम दर्ज न करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि हमारा उद्देश्य छूटे लाभार्थियों की क्रॉस चेकिंग कराकर उन्हें लाभान्वित करना है। पिछले दिनों पात्र लाभार्थियों को ग्राम में कैम्प लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था। शासन की भी मंशा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहने पाएं।  जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित लोगों की एक-एक कर शिकायतें सुनी और उसे दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को छूटे व पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

परियोजना निदेशक ने बताया कि कुछ दिनों पहले कैम्प लगाकर छूटे पात्र लाभार्थियों का सर्वे कराया गया था, जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र एवं वंचित 20 लाभार्थियों को सीएसआर फण्ड से लाभान्वित करना है। इसके अलावा व्यक्तिगत शौचालय में 13, पीएम किसान सम्मान निधि में 11, आयुष्मान कार्ड में 10, वृद्धा पेंशन में 25, दिव्यांग पेंशन में पांच, निराश्रित महिला अनुदान में दो, बाल सेवा स्पान्सरशिप में छह, कन्या सुमंगला योजना में 10, राशन कार्ड में चार सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र एवं वंचित लाभार्थियों को लाभ दिया जाना है। डीएम ने कुछ छूटे दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग और श्रम कार्ड के लिए श्रम विभाग को निर्देशित किया। 

इसके अलावा जिलाधिकारी के समक्ष सड़क, बिजली, पानी, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण, चकरोड़ आदि की शिकायते आई, जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नगपाल ने बताया कि ओएनजीसी के सीएसआर फण्ड से 04.31 करोड़ की लागत से इस ग्राम में मेन सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण, आंतरिक गलियों का निर्माण, अमृत सरोवर, सोलर लाइट, साईनेज, खेल मैदान का रेनोवेशन सहित अन्य विकास कार्यों से संबंधित वि•िान्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है, जिसे शीघ्र ही शुरू करा दिया जायेगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम में स्थापित नमो अमृत वन में आम का एक-एक पौधा लगाया। 

इसके बाद नमो अमृत वन के पास में बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और सीडीओ को अमृत सरोवर के सुंदरीकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने नमो अमृत वन पर हुए सार्वजनिक अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर जाकर वहां लगाये गए सहजन के पौधे के संरक्षण करने की बात कही और सहजन की उपयोगिता के बारे में लाभार्थी को अवगत कराया। चौपाल में बीडीओ राजेश यादव, बीईओ रामपूजन पटेल, जल निगम के एक्सईएन राजीव कुमार, डीपीओ सुधाकर शरण पांडेय, सचिव, डीपीआरओ, लेखपाल के अलावा संबंधित विभागों आधिकारी, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।