जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थलों का किया निरीक्षण, बातचीत कर जाना हाल

 
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम तथा डीआईजी एस चन्नप्पा द्वारा आज पोलिंग पार्टी रवाना स्थलों का दौरा किया गया। भ्रमण के दौरान रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों से बातचीत की और पूछा कि ईवीएम व अन्य सामग्री प्राप्त करने किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी जगतपुर डिग्री कालेज व इंटर कालेज पहुंचे और पार्टी रवानगी का हाल जाना। इस दौरान  पार्टियों को लेकर जाने वाली बसों को क्रमानुसार खड़ी कराया गया था, जिससे बसों तक पहुंचने में पार्टियों को दिक्कत न हो और अनावश्यक देरी न हो। जिलाधिकारी ने इसके अलावा काशी कृषक इंटर कालेज तथा यूपी कालेज पहुंचकर भी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।