काशीराज परिवार की संपत्तियों की खरीद-बिक्री पर स्टे, हाईकोर्ट तक पहुंचा विवाद
वाराणसी। काशीराज परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। काशी नरेश डा. विभूतिनारायण सिंह की बड़ी बेटी विष्णुप्रिया की अपील पर उच्च न्यायालय ने संपत्तियों की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही कुंवर अनंत नारायण व अन्य दो बेटियों को 10 दिनों के अंदर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।
विष्णुप्रिया ने वाराणसी सिविल जज की अदालत में भाई कुंवर अनंत नारायण पर खानदानी संपत्तियों की बिक्री पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि उनकी अपील खारिज हो गई थी। इसके खिलाफ विष्णु प्रिया ने हाईकोर्ट में अपील की। राज परिवार की सपंत्ति में हिस्सेदारी को लेकर लंबित सिविल वाद में अंतरिम राहत की मांग को लेकर विष्णुप्रिया ने हाईकोर्ट में दाखिल की गई अपील में सिविल जज के आदेश को रद्द करने की मांग की है।
याची के वकील की दलील है कि राजपरिवार की संपत्ति में काशी नरेश की चारों संतानों का बराबर हिस्सा है। ऐसे में बंटवारे को लेकर लंबित वाद का निस्तारण होने तक संपत्तियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाना जरूरी है। कुंवर अनंत नारायण की तरफ से पेश हुए वकील ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए मोहलत मांगी। अदालत ने उन्हें 10 दिन का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी।