काशीराज परिवार में फिर विवाद, दुर्ग में आमने-सामने आई मामा-भांजे की गाड़ी, पहुंची पुलिस

काशीराज परिवार में एक बार फिर विवाद सामने आया है। दुर्ग के अंदर मामा अनंत नारायण सिंह व भांजा वल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी आमने- सामने आ गई। पहले गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया। सूचना के बाद एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय व प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया।
 

वाराणसी। काशीराज परिवार में एक बार फिर विवाद सामने आया है। दुर्ग के अंदर मामा अनंत नारायण सिंह व भांजा वल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी आमने- सामने आ गई। पहले गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया। सूचना के बाद एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय व प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया।

बुधवार को दुर्ग के अंदर अनंत नारायण सिंह व बल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी आमने-सामने आ गई। गाड़ी पहले निकालने को लेकर विवाद हो गया। काशी राजपरिवार की कृष्ण प्रिया ने भाई अनंत नारायण सिंह के सुरक्षा अधिकारी राजेश शर्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर बेटे वल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी रोक कर विवाद किया। दुर्ग के कुछ कर्मचारी अक्सर बेवजह विवाद खड़ा करते हैं। 

कुछ दिन पूर्व ही काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह के कर्मचारियों ने उनकी बहनों पर चोरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इसके अलावा पूर्व में भी शादी कार्ड पर राजपरिवार का प्रतीक चिह्न का उपयोग करने पर भी अनंत नारायण सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।