काशी से पंतनगर के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया

 
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पंतनगर उत्तराखंड के लिए सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ कर दी गई है। हवाई अड्डे से संचालित नई विमानन कम्पनी अलायंस एयर के अधिकारियों के साथ निदेशक पुनीत गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर इस नई उड़ान सेवा की शुरुआत की। 

अलायंस एयर का विमान संख्या 9647 उत्तराखंड के पंत नगर से सुबह 11:15 बजे उड़ान भरकर वाराणसी हवाई अड्डे पर दोपहर 1 बजे पहुंचा। वाराणसी से यह विमान दोपहर 1:40 बजे यात्रियों को लेकर पंतनगर के लिए उड़ान भरा। एयरलाइंस के स्थानीय मैनेजर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पंत नगर के लिए विमान सेवा का सफल ट्रायल किया गया। 

इसके बाद 23 से 30 मार्च तक विंटर शेड्यूल के साथ सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को दूसरे सिड्यूल के साथ दिन में सुबह 9:35 बजे पंतनगर से उड़ान भरकर दोपहर 11:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फिर यही विमान 11:35 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगी। वाराणसी से पंतनगर का प्रारंभिक किराया 1999 रुपये से प्रारम्भ होगा।