दशाश्वमेध क्षेत्र में आधी रात गिरा जर्जर मकान, बाल-बाल बचे लोग, मचा हड़कंप

 

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के विशालाक्षी मंदिर के पास एक मकान सोमवार देर रात भरभराकर गिर पड़ा। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  सौभाग्यवश, देर रात गली में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है। खाली पड़ा यह मकान बारिश के बाद गंभीर दरारों से ग्रस्त था और इसके गिरने की आशंका जताई जा रही थी। 

सूचना पर दशाश्वमेध थाने के पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, जबकि गली में खड़ी तीन मोटरसाइकिलें मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस के साथ मकान मालिक को भी सूचित किया गया, जो शहर के दूसरे हिस्से में रहते हैं। जर्जर मकान सुमित यादव नाम के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। जो काफी दिनों से जर्जर था। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी एक मंदिर की बाउंड्री के पास एक मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।