डिजिटल इंडिया की मुहिम से आपदा प्रभावित पीड़ित परिवार को मिल रहा 24 घंटे के अंदर मुआवज़ा

डिजिटल इंडिया की मुहिम अब आपदा प्रबंधन में भी जमीनी स्तर पर असर दिखा रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की संवेदनशील और तकनीक आधारित व्यवस्था के चलते अब आपदा पीड़ित (मृतक आश्रित परिवार ) परिवारों को मुआवजे के लिए कई दिनों का इंतज़ार नहीं करना पड़ रहा। प्राकृतिक, स्थानीय अथवा गैर-प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वालों के निकटतम आश्रितों को अब महज़ 24 घंटे के भीतर मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों को जल्द राहत मिल रही है।  
 

डिजिटल इंडिया की मुहिम अब आपदा प्रबंधन में भी जमीनी स्तर पर असर दिखा रही है

योगी सरकार की संवेदनशील और तकनीक आधारित व्यवस्था मृतक आश्रित परिवारों को तत्काल दे रही राहत

जनहानि में मृतक आश्रित को सरकार द्वारा नियमानुसार ₹4 लाख देने का प्रावधान है 

वाराणसी में अप्रैल-2025 से नवंबर तक 74 जनहानि में सरकार की ओर से ₹2,96,00,000 की धनराशि मृतक आश्रितों को दी जा चुकी

चंदौली में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 84 जनहानि में ₹3,36,00000 धनराशि मृतक आश्रितों को 24 घंटे के अंदर मिली

वाराणसी/चंदौली। डिजिटल इंडिया की मुहिम अब आपदा प्रबंधन में भी जमीनी स्तर पर असर दिखा रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की संवेदनशील और तकनीक आधारित व्यवस्था के चलते अब आपदा पीड़ित (मृतक आश्रित परिवार ) परिवारों को मुआवजे के लिए कई दिनों का इंतज़ार नहीं करना पड़ रहा। प्राकृतिक, स्थानीय अथवा गैर-प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वालों के निकटतम आश्रितों को अब महज़ 24 घंटे के भीतर मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों को जल्द राहत मिल रही है।  


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता ने बताया कि वाराणसी में माह अप्रैल-2025 से माह नवंबर-2025 तक विभिन्न कारणों से 74 जनहानि हुई है ,जिसमे सरकार की और से ₹2,96,00,000 की धनराशि दी जा चुकी है।  किसी भी दुर्घटना के बाद मृतक आश्रित को नियमानुसार ₹4 लाख देने का प्रावधान है, ये राशि 24 घंटे के अंदर सरकार द्वारा डीबीटी ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक के खाते में पहुंच जाती है।  


वाराणसी में जनहानि और दी गई धन राशि 
आपदा का नाम -जनहानि की संख्या  -वितरित धनराशि 
-अतिवृष्टि -5 -₹20,00,000 
-आंधी  तूफ़ान -1- ₹ 4,00,000 
-वज्रपात -2-₹ 8,00,000 
-सर्पदंश -12 -₹ 48,00,000 
-डूबना -54 -₹216,00,000 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बताया कि  पहले घटना ,दुर्घटना और आपदा में मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद देने के लिए कागजी कार्यवाही में कई दिन लग जाते थे। लेकिन डिज़िटल तकनीक से लेखपाल ,राजस्व निरीक्षक,नायब तहसिलदार और एसडीएम और एडीएम द्वारा ऑनलाइन रिपोर्ट लगाने के बाद तत्काल मृतक के आश्रित के खाते में मुआवजा पहुँच जाता है। 

------------------
चंदौली में चालू वित्तीय वर्ष (अप्रैल -2025 से 29 -दिसंबर 2025 ) में अब तक 84 जनहानि हुई है ,जिसमे ₹3,36,00000 धनराशि मृतक आश्रितों को 24 घंटे के अंदर पहुंचाई गई है