डायल 112 की गाड़ियों में लगेंगे हाई रिजॉल्यूशन कैमरे, 360 डिग्री पर घूमकर करेंगे रिकार्डिंग, अपराध पर लगेगी लगाम  

डायल 112 की गाड़ियों में हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे 360 डिग्री पर घूमकर रिकार्डिंग करेंगे। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। अपराधियों व आपराधिक घटनाओं पर नजर भी रखी जा सकेगी। 
 

वाराणसी। डायल 112 की गाड़ियों में हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे 360 डिग्री पर घूमकर रिकार्डिंग करेंगे। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। अपराधियों व आपराधिक घटनाओं पर नजर भी रखी जा सकेगी। 

 

वाराणसी में डायल 112 की 105 गाड़िया हैं। घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने का काम करते हैं। इन गाड़ियों को अब हाई रिजॉल्यूशन कैमरों से लैस किया जा रहा है। डायल 112 की पुरानी गाड़ियों को भी आधुनिक बनाया जा रहा है। इन गाड़ियों में हाई रिजॉल्यूशन कैमरे और टेबलेट लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे दो किलोमीटर तक 360 डिग्री घूमकर वीडियो रिकार्डिंग करने में सक्षम हैं। 

 

बाइक सवार कॉप को बॉडी वार्न कैमरा
कैमरे की खासियत यह है कि इसमें रिर्काड वीडियो एक माह तक सेव रहेंगे। कैमरे वाराणसी और लखनऊ कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। डायल 112 प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि गाड़ियों में कैमरे और टैबलेट लगाए जा रहे हैं। बाइक सवार कॉप को बॉडी वार्न कैमरा भी दिया गया है।