धनतेरस पर ज्वैलरी मार्केट में रहेगी रौनक, खरीदारी से पहले जानिए क्या है मार्केट का हाल

 

रिपोर्ट : ओमकार नाथ

 वाराणसी। 10 नवंबर को होने वाले धनतेरस के पर्व पर सोना-चांदी के मार्केट में रौनक देखने को मिलेगी। लोगों ने ज्वैलरी से अधिक सोने-चांदी के सिक्के खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखेगी। दुकानदार भी इस बार सोने और चांदी के सिक्के लाकर पहले से ही स्टॉक में रख लिए हैं और उन्हें उम्मीद भी है कि इस बार यह काफी मात्रा में सोने और चांदी के सिक्के बिकेगी। इसके साथ ही करोड़ों के कारोबार की भी उम्मीद जताई है। डायमंड की खरीदारी पर भी ज्यादा ही जोर रहा है। हालांकि कारोबार के लिहाज से पिछले साल के मुकाबले धनतेरस के दिन मार्केट में लगभग 20% से ज्यादा तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

वाराणसी के सागर ज्वेलर्स के दुकानदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत की तेजी होने की उम्मीद है। इस बार धनतेरस के मौके पर सोना पिछले साल के मुकाबले करीब सोने और चांदी के रेट में पिछले साल की अपेक्षा इस साल 10000 रुपए की बढ़त हुई है। अभिषेक ने बताया कि इस साल 22 कैरेट का 56000 है जो कि पिछले साल की अपेक्षा 10000 ज्यादा है। वही 24 कैरेट सोने का दाम 61000 रुपए है, जबकि पिछले साल 50000 रुपए था
अभिषेक वर्मा ने बताया कि चांदी का दाम इस साल 72800 बताया जबकि पिछले साल 62000 किलो था। सोने और चांदी के दाम में बाधक के बाद भी बाजारों में रौनक देखी जा सकती है लोग धनतेरस से पहले हमारी दुकान पर ऑर्डर दे रहे हैं जिनको धनतेरस के दिन बना कर देना है। अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस बार हमारे पास डायमंड के अच्छी-अच्छी अंगूठी इसके अलावा सोने के भी लेडिस और जेंट्स बहुत ही अच्छी-अच्छी मंगलसूत्र अंगूठी कान का झुमका वाली नाक की नथिया ले हुए हैं। जिसको देखते ही महिलाएं और पुरुष दोनों को बहुत ही पसंद आएगा। 
 उन्होंने बताया कि हमारे पास जो डायमंड की अंगूठी है वह बिल्कुल शुद्ध और खड़ा है जिसकी पूर्ण गारंटी है। इसके साथ हम लोगों को शुद्धता की कार्ड भी प्रोवाइड करेंगे। इस कारण लोगों ने चांदी और डायमंड की खरीदारी में ज्यादा जोर देगे। लोगों को लग रहा है कि ज्वैलरी खरीदने का यह सही समय है। दूसरी तरफ सोना ज्यादा नीचे नहीं जा सकता है। सागर ज्वेलर्स के आलोक वर्मा के अनुसार के अनुसार सोने के सिक्कों की बिक्री 25 तक की बढ़ोतरी का अनुमान है। इससे ज्यादा चांदी के सिक्कों की मार्केट रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बार पुराने जो चांदी के सिक्के होते हैं। उसकी भी डिमांड ज्यादा है और अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। जबकि कम मूल्य वाले यानी 10 ग्राम तक के सोने और चांदी के सिक्कों की मांग अधिक रहने की उम्मीद है।
 सोने और चांदी के रेट में पिछले साल की अपेक्षा इस साल लगभग 10000 की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद हम लोग लगा कर बैठे हैं और इस बार करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। आगे उन्होंने कहा कि इस समय ज्वेलरी सोने और चांदी के सिक्के कि लोगों में काफी डिमांड है और इसकी लोग धनतेरस के दिन जमकर खरीदारी भी करते हैं।
देखें तस्वीरें

 
<a href=https://youtube.com/embed/_KyQzpg6-4A?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/_KyQzpg6-4A/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">