सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ेंगे श्रद्धालु, मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों की समीक्षा की, दिए निर्देश
वाराणसी। आगामी श्रावण मास 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुगम दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सभागार (बोर्ड रूम) में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त एस. राजलिंगम एवं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने की। इस दौरान तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस वर्ष श्रावण मास 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त 2025 (पूर्णिमा) तक चलेगा।
मीटिंग में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। पेयजल की सतत आपूर्ति, चिकित्सा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पीए सिस्टम, दर्शनार्थियों हेतु सुगम मार्ग, दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए ई-रिक्शा सेवा, पार्किंग, सफाई और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।धाम परिसर में लगाए जा रहे इंडस्ट्रियल एयर कूलर से श्रद्धालुओं को गर्मी व उमस से राहत दिलाई जाएगी। शीतल पेयजल और ओआरएस की समुचित व्यवस्था के साथ चिकित्सकीय टीमें तैनात रहेंगी। धाम के बाहर की गलियों में लटकते बिजली के तारों को व्यवस्थित करने और सीसीटीवी व अन्य विद्युत उपकरणों की जांच भी अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए।
इस वर्ष भीड़ के अनुमान के अनुसार सावन सोमवार को 9-10 लाख श्रद्धालु धाम में आ सकते हैं। भीड़ प्रबंधन हेतु जिग-जैग रेलिंग में विशेष बैरिकेडिंग की जाएगी। काशीवासियों के लिए श्रावण सोमवार और प्रमुख पर्वों को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 4 से 5 बजे और शाम 4 से 5 बजे झांकी दर्शन की सुविधा दी जाएगी, जो श्रद्धालु किसी कारणवश मंदिर न आ सकें, उनके लिए लाइव दर्शन की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और टाटा स्काई जैसे आधिकारिक प्लेटफार्मों पर की गई है।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे खाली पेट कतार में न लगें और प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच, तंबाकू, बड़े बैग आदि साथ न लाएं। इन नियमों का पालन कर वे दर्शन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बना सकते हैं। बैठक से पूर्व आयुक्त और पुलिस कमिश्नर ने धाम क्षेत्र का निरीक्षण कर शेष तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंदिर प्रशासन ने आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं की सेवा हेतु सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बैठक में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्र सहित विभिन्न प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य, सुरक्षा व नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।