बाबा कालभैरव का महामसान भैरव श्रृंगार, मंदिर में उमड़े भक्त, गूंजी जय-जयकार
वाराणसी। बाबा कालभैरव का महामसान भैरव श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं बाबा की महामसान झांकी श्रृंगार के साथ ही नरमुंडों की खोपड़ी चढ़ाई गई। वहीं विभिन्न प्रकार से व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। इस दौरान बाबा के दर्शन को भक्तों की कतार लगी रही।
मंदिर को कामिनी की पत्तियों, रजनीगंधा, गेंदा और देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया। मंदिर के गर्भगृह का हिम श्रृंगार किया गया। मार्गों पर सुंदर सजावट की गई। मंदिर के पुजारी बबलू मिश्रा ने बताया कि बाबा का महामसान श्रृंगार किया गया है। बाबा को नरमुंडों की खोपड़ी चढ़ाई गई। वहीं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित कर समाज की सुरक्षा और सुख-समृद्धि की कामना की गई।
पुजारी ने बताया कि बाबा को पांच तरह के फल, उड़द का बड़ा, पंचमेवा मदिरा अर्पित किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा। भक्त बाबा के जयकारे लगाते रहे। भक्तों में सूजी के हलवा और चना का प्रसाद वितरित किया गया।