साल के अंतिम दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, नव वर्ष पर 7-8 लाख के पहुंचने का अनुमान, सभी प्रोटोकाल स्थगित

वर्ष के अंतिम दिन काशी नगरी पूरी तरह बाबा विश्वनाथ की भक्ति में डूबी नजर आई। बाबा के दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन के अनुसार पिछले चार-पांच दिनों से प्रतिदिन करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए काशी विश्वनाथ धाम पहुंच रहे हैं। नव वर्ष पर 7-8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा व व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ कर दिया गया है। वहीं सभी तरह के प्रोटोकॉल और स्पर्श दर्शन की व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया है। 
 

वाराणसी। वर्ष के अंतिम दिन काशी नगरी पूरी तरह बाबा विश्वनाथ की भक्ति में डूबी नजर आई। बाबा के दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन के अनुसार पिछले चार-पांच दिनों से प्रतिदिन करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए काशी विश्वनाथ धाम पहुंच रहे हैं। नव वर्ष पर 7-8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा व व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ कर दिया गया है। वहीं सभी तरह के प्रोटोकॉल और स्पर्श दर्शन की व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया है। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वही व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, जो महाकुंभ के पलट प्रवाह के समय की गई थीं। उद्देश्य यह है कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन की ओर से सुचारु भीड़ प्रबंधन और सुरक्षित दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में प्रत्येक श्रद्धालु को नियत समय के भीतर दर्शन कराए जा रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए विशेष बैरिकेडिंग की गई है, जिसके अंदर रहकर ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर और आसपास पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। वर्तमान में मंदिर के चार प्रमुख गेटों से श्रद्धालुओं की एंट्री कराई जा रही है, जबकि आवश्यकता पड़ने पर पांचवां गेट भी खोले जाने की तैयारी है।

नए वर्ष में VIP प्रोटोकॉल स्थगित
नववर्ष पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने VIP प्रोटोकॉल सहित अन्य सभी विशेष अनुरोधों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन उपलब्ध कराने के लिए 3 जनवरी तक प्रोटोकॉल से जुड़े सभी अनुरोध निलंबित रहेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ के दौरान जो श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए थे, वे भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में काशी पहुंचे हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से खोया-पाया केंद्र, सहायता डेस्क और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

देखें वीडियो 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/y2xuXg9h09k?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/y2xuXg9h09k/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">