श्री विश्वनाथ धाम में ढोल नगाड़े की धुन पर थिरके श्रद्धालु, हर कोई बना इस अद्भुत पल का साक्षी

 

वाराणसी। श्री राम पथक चैरिटेबल ट्रस्ट पुणे की ओर से शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में ढोल ताशा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोग ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते नज़र आए। 

हाराष्ट्र से आए दल ने अयोध्या के बाद काशी विश्वनाथ धाम में अपनी प्रस्तुति दी। ढोल और मंजीरे की ध्वनि ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान भगवा झंडे से पूरा परिसर पट गया। हर कोई इस विहंगम क्षण को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने की कोशिश में जुटा रहा।

इस मौके पर महापौर अशोक तिवारी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा, एसडीएम शंभू शरण उपस्थित रहे।