तिब्बती शिक्षा संस्थान की शिकायत पर विकास प्राधिकरण का एक्शन, तीन अवैध निर्माण किया सील, मची खलबली
वाराणसी। केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ की ओर से अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत के आधार पर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सख्त कार्रवाई की है। विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा के नेतृत्व में जोन-2 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता विनोद कुमार, वर्तिका दुबे और प्रवर्तन दल ने सारनाथ वार्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन निर्माण को सील कर दिया। सील भवनों की निगरानी पुलिस करेगी।
सारनाथ वार्ड के मवईया स्थित अटल नगर कालोनी निवासी संदीप यादव ने लगभग 140 वर्ग मीटर क्षेत्र में जी+1 तल का अनधिकृत निर्माण किया था। शिकायत के बाद निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य रुकवाया गया। अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत नोटिस जारी की गई। भवन को सील कर थाना सारनाथ की अभिरक्षा में सौंपा गया।
अटल नगर कालोनी भं.सं.-सा. 15/59-एस.बी-2 निवासी आरबी कुशवाहा की ओर से लगभग 120 वर्ग मीटर क्षेत्र में पूर्व निर्मित जी+1 तल का अनधिकृत निर्माण कराया गया था। निरीक्षण के दौरान भवन का स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत न करने पर धारा-27 के तहत नोटिस जारी किया गया। भवन पर निवास होने के कारण सील की कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन निर्माण कार्य रोक दिया गया।
अटल नगर कालोनी निवासी ऋषि जायसवाल ने लगभग 9600 वर्ग फीट क्षेत्र में स्टिल्ट +3 तलों का अनधिकृत निर्माण किया था। पूर्व में नोटिस जारी होने के बावजूद स्वीकृत मानचित्र की प्रति प्रस्तुत नहीं की गई। मौके पर चल रहे फिनिशिंग कार्य को रोककर भवन को सील कर थाना सारनाथ की अभिरक्षा में सौंपा गया।