भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाली डिप्टी जेलर का तबादला, जेल अधीक्षक पर लगाए थे गंभीर आरोप

वाराणसी। चौकाघाट जिला जेल में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का तबादला नैनी जेल, प्रयागराज कर दिया गया। डिप्टी जेलर ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर उत्पीड़न और जेल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
मीना कन्नौजिया ने चार महीने पहले डीजी जेल को शिकायत पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में नशे का सामान बिकता है और बंदियों से अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर अपने खिलाफ अनुचित व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था। हालांकि, उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शनिवार को डिप्टी जेलर का एक वीडियो और शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा। रविवार को डीआईजी जेल की संस्तुति पर मीना कन्नौजिया का तबादला नैनी जेल कर दिया गया। जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर पहले भी विभिन्न आरोप लग चुके हैं, लेकिन अब तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने डिप्टी जेलर के ट्रांसफर लेटर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सरकार की नीयत पर सवाल उठाए।