वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पर भाजपा पदाधिकारियों, विधायक और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का स्वागत किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आराजी लाइन ब्लाक रामरायपुर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड ग्राउंड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुसुवाही वार्ड 39 पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल, सीरगोवर्धनपुर के पार्षद रामसिंह उर्फ कल्लू पहलवान,कर्दमेश्वर मण्डल उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय, कर्दमेश्वर मण्डल आईटी सेल धर्मेंद्र पटेल,जिला महामंत्री अभय, युवा समाजसेवी शैलेश वर्मा साथ ही भाजपा के कई कार्यकर्त्ताओ ने गुलाब का फूल व मालार्पण कर स्वागत किया।
डिप्टी सीएम का निर्धारित कार्यक्रम सेवापुरी विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने काशी पहुंचे है। जहाँ बीएचयू हेलिपैड से सीधे सड़क मार्ग होते हुए सेवापुरी विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचेंगे और यह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही हेलिपैड ग्राउंड पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम वाराणसी, एसीपी भेलूपुर, लंका इंस्पेक्टर, कर्दमेश्वर मण्डल सहित काफी संख्या में फोर्स मौजूद रही ।