दालमंडी में होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, मकान खाली करने को कराई जा रही मुनादी

दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार से दालमंडी इलाके में मुनादी कराकर मकान और दुकान मालिकों को अपने भवन खाली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में खलबली मची रही। प्रशासन की ओर से जल्द ही रजिस्ट्री हो चुके भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई जाएगी। 
 

वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार से दालमंडी इलाके में मुनादी कराकर मकान और दुकान मालिकों को अपने भवन खाली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में खलबली मची रही। प्रशासन की ओर से जल्द ही रजिस्ट्री हो चुके भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई जाएगी। 

प्रशासन की ओर से बताया गया है कि दालमंडी में कुल करीब 186 मकानों और दुकानों को ध्वस्त किया जाना प्रस्तावित है। यह ध्वस्तीकरण सड़क चौड़ीकरण के उद्देश्य से किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। परियोजना के तहत संकरी सड़क को चौड़ा कर आवागमन को सुगम बनाने की योजना है, जिसे शहर के विकास से जोड़ा जा रहा है।

 

अब तक 40 से अधिक मकान मालिकों ने प्रशासन के साथ रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इन लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था और मुआवजे से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं। वहीं, कई अन्य मकान और दुकान मालिक अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं और अपने प्रतिष्ठान खाली करने को तैयार नहीं हैं।

 

दूसरी ओर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ दालमंडी के दुकानदारों और स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि बिना समुचित पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें हटाया जाना अन्यायपूर्ण है। उनका आरोप है कि वर्षों से स्थापित उनके व्यवसाय उजड़ जाएंगे, जिससे रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि रजिस्ट्री करने वाले भवनों को खाली कराने के लिए मुनादी कराई जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। भवन स्वामियों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है।
<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/aYHyDvGMGyc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/aYHyDvGMGyc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">