माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और भाई अफजाल के खिलाफ चार दिन बाद आ सकता है फैसला
बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और बांदा जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 29 अप्रैल को अपना फैसला सुना सकती है।
15 साल पहले विधायक कृष्णनंद राय की हत्या और विहिप कोषाध्यक्ष रहे नंदकिशोर रूंगटा अपहरण कांड से जुड़ा है मामला
वाराणसी। बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और बांदा जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 29 अप्रैल को अपना फैसला सुना सकती है।
पूरा मामला बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड और नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण व हत्या के मामले से जुड़ा है। दोनों ही इस केस के गैंग चार्ट में शामिल हैं। दरअसल इस केस की सुनवाई तो 15 अप्रैल को होनी थी। लेकिन न्यायाधीश के अवकाश में होने के चलते अगली तिथि 29 अप्रैल नियत की गई है। गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर केस का मामला चल रहा है। वर्ष 2007 के इस मामले में पिछले 1 अप्रैल को बहस और सुनवाई पूरी कर ली गयी थी। गौरतलब है कि इस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद मुख़्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल की सांसदी भी जा सकती है।
इस मामले में अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है। प्रयागराज के माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशद की हत्या के बाद एक और बाहुबली के खिलाफ शिकंजा कसता नजर आ रहा है। गाजीपुर कोर्ट से गैंगस्टर में फैसल के अलावा कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय हत्याकांड का वाराणसी की कोर्ट में चल रहे मुकदमे का फैसला भी आना बाकी है।