वाराणसी में बदले गए चारों जोन के DCP, बनारस समेत पूर्वांचल में कई IPS अफसरों का ट्रांसफर

 

वाराणसी। यूपी में मंगलवार को शासन के आदेश पर कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में वाराणसी जनपद में भी चार डीसीपी बदले गए हैं। इनमें डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार, डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम, डीसीपी गोमती प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी यातायात विक्रांत वीर का ट्रांसफर अलग-अलग कमिश्नरेट में ट्रांसफर किया गया है। 

बनारस में चार डीसीपी समेत तीन एडीसीपी को भी तैनाती दी गई है। वहीं पूर्वांचल में भी कई आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। फ़िलहाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ ही दिनों में पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले जाने की संभावना है। 

ट्रांसफर किए पुलिस के अधिकारियों में डीसीपी काशी जोन रहे रामसेवक गौतम को पुलिस आयुक्त कानपुर बनाया गया है। डीसीपी गोमती रहे प्रबल प्रताप सिंह को लखनऊ में पुलिस उपयुक्त बनाया गया है। डीसीपी वरुणा रहे अमित कुमार को यूपी एटीएस का एसपी बनाया गया है। कानपुर में उपयुक्त अमित कुमार को लखनऊ उपायुक्त हृदेश कुमार और श्यामनारायण सिंह को लखनऊ से डीसीपी वाराणसी के लिए भेजा गया है।

वाराणसी को मिले तीन ADCP

वाराणसी में तीन एडीसीपी को भी तैनाती मिली है। आईपीएस श्रुति श्रीवास्तवADCP वाराणसी, चेतगंज ACP रहीं नीतू सिंह को ADCP और आईपीएस आकाश पटेल को ADCP वाराणसी के रूप में ट्रांसफर किया गया है। 

वाराणसी में ईओडब्ल्यू एसपी प्रदीप कुमार को सोनभद्र 48वीं वाहिनी PAC का सेनानायक बनाया गया है। पंकज कुमार पाण्डेय को 34वीं वाहिनी वाराणसी का सेनानायक, सुशील कुमार शुक्ला को 20वीं वाहिनी आजमगढ़ के सेनानायक पड़ पर नियुक्ति दी गई है।