दालमंडी सड़क चौड़ीकरण : 6 मकानों का शुरू हुआ ध्वस्तीकरण, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात
वाराणसी। दालमंडी में मंगलवार को एक बार फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन की टीम ने सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत छह मकानों पर कार्रवाई शुरू की। इस अभियान को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, अब तक दालमंडी क्षेत्र में 24 मकानों की रजिस्ट्री पूरी की जा चुकी है। सभी मकानों के मुआवजे की प्रक्रिया के बाद खाली कराया गया। मंगलवार से छह मकानों पर हथौड़ा चल रहा है। दालमंडी की सड़क को 17.4 मीटर चौड़ा किया जाना है। सड़क चौड़ीकरण का मुख्य उद्देश्य बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करना है।
वर्तमान में संकरी सड़क के कारण अक्सर जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है, जिसे दूर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में चरणबद्ध तरीके से ध्वस्तीकरण और निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीसीपी क्राइम सरवनन टी ने बताया कि पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से कराई जा रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।