साइबर क्राइम : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का सम्मान, सबसे खराब प्रदर्शन वाले तीन थानों के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, पुलिस आयुक्त ने की समीक्षा
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने साइबर क्राइम की समीक्षा की। इस दौरान शिकायतों के निस्तारण, वित्तीय हानि से जुड़े मामलों में कार्रवाई पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम की रोकथाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले तीन थानों के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने थानों पर संचालित साइबर क्राइम हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की व्यापक समीक्षा करते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम, प्रभावी जांच और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में उन्होंने साफ कहा कि साइबर अपराध आज पुलिस व्यवस्था के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, इसलिए तकनीकी दक्षता और तत्परता ही सफलता की कुंजी है।
पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि NCCRP पोर्टल पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। गंभीर तथा वित्तीय हानि से जुड़े मामलों में थाने स्तर पर त्वरित जांच कर अभियोग पंजीकृत करने और नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा प्रयुक्त संदिग्ध मोबाइल नंबरों और IMEI को अधिक से अधिक ब्लॉक कराया जाए, ताकि अपराध की श्रृंखला को समय रहते रोका जा सके।
समीक्षा व्यवस्था को और परिणाम-उन्मुख बनाने के लिए पुलिस आयुक्त ने नई रैंकिंग प्रणाली लागू करने की घोषणा की। अब प्रत्येक सप्ताह साइबर हेल्प डेस्क की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, जबकि माह के अंत में प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले थानों के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं लगातार कमजोर प्रदर्शन करने वाले अंतिम तीन थानों के कर्मियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विदुष सक्सेना, सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा प्रतीक कुमार सहित साइबर सेल तथा सभी थानों की साइबर हेल्प डेस्क के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।