संदिग्ध हालत में क्रूजर चालक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

 
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में खड़ी क्रूजर गाड़ी के भीतर 45 वर्षीय चालक मनोज मिश्रा का शव गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। क्रूजर मालिक रामजी यादव ने अपने दूसरे चालक राधेश्याम पांडे से डेड बॉडी उसके घर पर भिजवा दिया। मृतक की बॉडी पर चोट की निशान देखकर परिजन हंगामा करने लगे।

मृतक के चाचा तारामणि मिश्रा ने बताया कि मृतक के सर हाथ गले और पैर पर चोट के निशान हैं। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं हो रही। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन महमूरगंज पुलिस चौकी पर पहुंचे, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मृतक की शराब पीने से मौत की बात कहकर टरकाने लगे। 

इसके बाद मनोज के परिजन भेलूपुर थाने पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने में जुटी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि डेड बॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं चौकी प्रभारी महमूरगंज विवेक पाठक का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था। प्रयागराज से सवारी छोड़कर आया, गाड़ी के भीतर सो गया था। मनोज मिश्रा भदोही जिले के चौरी थाना के कंधियार गांव का रहने वाला था। यहां श्री राम नगर कॉलोनी के रहने वाले राम जी यादव का गाड़ी चलाता था।