माघ पूर्णिमा स्नान को काशी में उमड़ेंगी और भीड़, अपर पुलिस आयुक्त ने देखी व्यवस्था
वाराणसी। महाकुंभ की भीड़ काशी में उमड़ रही है। वहीं माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर और अधिक संख्या में श्रद्धालु काशी आएंगे। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा ने सोमवार को गोदौलिया इलाके में भ्रमण कर व्यवस्था देखी। इस दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) ने स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर चौाकघाट, लहुराबीर, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ धाम भैरव प्रवेश द्वार से प्रवेश कर मन्दिर परिसर तथां गेट न0 04 से मैदागिन चौराहा एवं पुनः गोदौलिया चौराहा तक पैदल गश्त करते हुए भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस दौरान इलाके में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने का पूरा प्रयास करें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर में प्रवेश और निकास वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखें, ताकि शहर में आने और दर्शन-पूजन कर गंतव्य को वापस जाने वालों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।