लग्न खत्म होते ही बढ़ी भीड़, ट्रेनों में जगह नहीं, मुंबई और सूरत जाना मुश्किल
वाराणसी। लग्न खत्म होने के बाद काम पर वापस लौटने वालों की भीड़ बढ़ गई है। इससे ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। खासतौर से मुंबई और सूरत जाने के लिए मारामारी है। इसलिए दोनों महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। मई और जून माह तक सीटें उपलब्ध नहीं है।
समर स्पेशल ट्रेनें भी फुल
यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई गईं समर स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं है। इनकी भी सीटें फुल हैं। कैंट स्टेशन से गुजरने वाली 01062 बलिया-दादर समर स्पेशल ट्रेन में 50 के ऊपर वेटिंग सीटें हैं। 09184 बनारस-मलमाड़ स्पेशल ट्रेन में भी यही स्थिति है। 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल के स्लीपर में इस महीने 60 से ऊपर वेटिंग है। वहीं, एसी कोच भी फुल हैं। 01054 बनारस-एलटीटी स्पेशल ट्रेन के स्लीपर और एसी दोनों में जगह नहीं है। 05193 पनवेल-बनारस स्पेशल में भी सीटें भरी हैं।
मुंबई, सूरत व अहमदाबाद की ट्रेनों में टिकट वेटिंग
मुंबई जाने वाली 22178 महानगरी एक्सप्रेस में मई से लेकर 22 जून सभी श्रेणियों में सौ के ऊपर वेटिंग है। वहीं, 12168 बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट, 12166 गोरखपुर-एलटीटी, 11062 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-एलटीटी, 11082 गोरखपुर-एलटीटी और 11072 कामायनी एक्सप्रेस का भी यह हाल है। कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र के पर्यवेक्षकों के अनुसार मुंबई, सूरत और अहमदाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट वेटिंग है। सूरत के लिए भी कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। 19046 ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के स्लीपर में 29 मई तक 65 वेटिंग है। 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस, 19092 हमसफर, 20962 बनारस-उधना में लंबी वेटिंग चल रही है। स्पेशल 09066 छपरा-सूरत स्पेशल भी फुल चल रही है।