ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए आदालत से मांगा गया 15 दिन का अतिरिक्त समय

 
वाराणसी। ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी विवाद के बीच ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट के आदेश पर हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट शुक्रवार को आदालत में पेश नही हो पाया। ASI टीम ने सर्वे रिपोर्ट पूरा तैयार न होने का हवाला देकर जिला न्यायाधीश से 15 दिन का अतिरिक्त समय की मांग के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। 
ASI टीम ने रिपोर्ट तैयार न होने के पीछे त्यौहारों की छुट्टी होने की वजह बताया है। गौरतलब है कि कोर्ट के निर्देश पर 17 नवंबर को ASI सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाना था। बता दें कि 21 जुलाई को वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में ASI को सर्वे कराने का आदेश दिया था। विगत 2 नवंबर को ASI ने ज्ञानवापी परिसर में निर्धारित स्थानों का सर्वे पूरा कर लिया। 
जिसके पश्चात रिपोर्ट तैयार करने को लेकर 15 दिन का समय कोर्ट में ASI टीम को दिया। जिसके तहत अदालत में ASI टीम को 17 नवंबर को सर्वे रिपोर्ट जारी किया जाना था। शुक्रवार को भी ASI की टीम ने 15 दिनों का अतिरिक्त समय मांगते हुए अर्जी दाखिल किया है।