ज्ञानवापी में पूजा-पाठ के विरोध में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने दी अगली तारीख
Updated: Feb 8, 2024, 17:14 IST
वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ के मामले में जिला न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई हुई। जिसमें अपर जनपद न्यायाधीश (एडीजे कोर्ट) ने अगली सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख निर्धारित कर दी।
मुस्लिम पक्ष ने अपनी याचिका में तहखाने में पूजा-पाठ के लिए तत्काल रोक और 15 दिन स्थगन की मांग की। ताकि वह कोर्ट में अपना पक्ष रख सकें। जिस पर जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी।
बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। जिसमें 12 फरवरी को सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट में भी मुस्लिम पक्ष ने तत्काल पूजा-पाठ रोकने के लिए जिला जज के 31 जनवरी के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है।