अखिलेश-ओवैसी के ओर से ज्ञानवापी पर दिए विवादित बयान मामले में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित, इस दिन आ सकता है फैसला

 
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में विवादित बयान के मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर सुनवाई पूरी हुई। अब इस मामले में 2 सितम्बर को आदेश आने की संभावना है। 

वाराणसी अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार सिंह की कोर्ट ने शनिवार को दोनों पक्षों के वकील को तलब किया था। हिन्दू पक्ष की दलील के बाद इंतजामिया कमेटी के वकीलों ने अपनी जिरह की। हालांकि अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी अभी तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, लेकिन उनका जवाब दाखिल है।

अपने-अपने वादियों की ओर से बहस करते हुए वकीलों ने कोर्ट के समक्ष कहा किअखिलेश और ओवैसी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। इस मुद्दे को धार्मिक रूप देकर केस दर्ज कराने की कवायद और आरोप बेबुनियाद हैं।

अखिलेश यादव की ओर से उनके वकील अनुज यादव और ओवैसी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने पूरे मामले को बेबुनियाद बताया था। असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से वकील एहतेशाम आब्दी और शहनवाज परवेज ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं। पक्ष सुनने के बाद जज ने कोर्ट ने केस पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके लिए 2 सितंबर की तारीख तय की गई है।