मंडुआडीह में सोनार की दुकान  से गहने चुराने वाले दंपति गिरफ्तार, सघन चेकिंग में पुलिस ने दबोचा, सोने की चैन व बाइक बरामद

 
वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के एक दुकान से गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी किए गये सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया है। घटना का खुलासा एडीसीपी टी० सरवरण ने किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। 

गिरफ्तार अभियुक्त रत्नेश कुमार मिश्रा व पूजा मिश्रा आपस में पति-पत्नी हैं। दोनों प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना अंतर्गत सुजौला ग्राम के रहने वाले हैं। इस मामले में बीते 19 जनवरी को तुलसीपुर बाजार के वीरेन्द्र कुमार नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी दुकान पर गहने देखने के नाम पर दंपति ने सोने की चैन चुरा ली है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार यादव, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, कांस्टेबल अविनाश यादव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल हीरामन, महिला सिपाही आरती शामिल रहे