BHU के स्कूलों में दाखिले के लिए 21 जून से काउंसिलिंग, आंसर की जारी, 17 मई तक आपत्ति का मौका

बीएचयू से जुड़े स्कूलों में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक हुई प्रवेश परीक्षाओं के बाद उनकी प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। स्कूलों में दाखिले के लिए 21 जून से काउंसिलिंग कराई जाएगी। छात्र 17 मई तक आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए एक सवाल पर 100 रुपये की फीस देनी होगी। इसके बाद फाइनल आंसर की 25 मई को जारी करी जाएगी। 
 

वाराणसी। बीएचयू से जुड़े स्कूलों में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक हुई प्रवेश परीक्षाओं के बाद उनकी प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। स्कूलों में दाखिले के लिए 21 जून से काउंसिलिंग कराई जाएगी। छात्र 17 मई तक आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए एक सवाल पर 100 रुपये की फीस देनी होगी। इसके बाद फाइनल आंसर की 25 मई को जारी करी जाएगी। 

बीएचयू के जुड़े सेंट्रल हिंदू स्कूल ब्वायज और गर्ल्स स्कूल में कक्षा नौवीं व 11वीं में दाखिले के लिए 65 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 29 अप्रैल से 3 मई तक प्रवेश परीक्षाएं करवाई गईं। अब बीएचयू की वेबसाइट पर स्कूल इंट्रेंस टेस्ट की प्रोविजनल आंसर की 15 मई को अपलोड कर दी गई। विश्वविद्यालय की ओर से 17 मई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। 

यदि किसी छात्र को किसी सवाल पर आपत्ति है तो वह उस पर आपत्ति कर सकता है। इसकी अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गई है। 25 मई को फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। 


ये हैं प्रमुख तिथियां 
फाइनल आंसर की अपलोड करने की तिथि – 25 मई 
प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी           - 05 जून 
11वीं गणित की काउंसिलिंग           - 21 जून
11वीं बायोलाजी की काउंसिलिंग      - 22 जून 
11वीं कला की काउंसिलिंग          - 24 जून
11वीं वाणिज्य की काउंसिलिंग         - 25 जून
नौवीं की काउंसिलिंग             - 26 जून
नौवीं पेड सीट की काउंसिलिंग        - 05 जुलाई