वरूणा नदी में उतरायी मिली कुक की लाश, फोरेंसिक टीम ने की जांच

कैंट थाना के घौसाबाद निवासी मनोज बेनवंशी (32 वर्ष) का शव गुरुवार को वरूणा नदीं में उतराया मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस व फोरैंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटना की छानबीन की। 
 

वाराणसी। कैंट थाना के घौसाबाद निवासी मनोज बेनवंशी (32 वर्ष) का शव गुरुवार को वरूणा नदीं में उतराया मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस व फोरैंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटना की छानबीन की। 

गुरुवार को कुछ लोग वरूणा नदी की तरफ गए तो शव उतराया दिखा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मृतक के भाई ने उसकी शिनाख्त की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। 

बताया जा रहा कि एक साल पहले हादसे में मनोज ने हांथ गंवा दिया था। उसके बाद से ही नशे का आदि हो गया था। वह पेशे से कुक का काम करता था। अभी शादी नहीं हुई थी।