काशी विद्यापीठ में युवा महोत्सव को लेकर बढ़ा बवाल, कार्यक्रम स्थल की चाभी के लिए अड़े छात्र, चीफ प्रॉक्टर बोलीं- परिसर में नहीं होने देंगे राजनीतिक कार्यक्रम
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में युवा महाकुंभ कार्यक्रम को लेकर छिड़ा विवाद गुरुवार की सुबह भी जारी रहा। गुरुवार की सुबह NSUI और समाजवादी युवजन सभा से जुड़े छात्र कार्यक्रम स्थल की चाभी की मांग को लेकर अड़े रहे। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए परिसर के भीतर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में सिगरा थाने की पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही।
चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह का आरोप है कि युवा महाकुंभ का आयोजन छात्रों के लिए किया गया था न कि अराजक तत्वों के लिए। छात्रों के साथ कुछ अराजकतत्व आ गये हैं, जो कि कॉलेज का माहौल ख़राब कर रहे हैं। इन कथित छात्रों की भाषा अशोभनीय है।
गौरतलब है कि महात्मा गांधी विद्यापीठ परिसर में 14 मार्च को युवा महाकुंभ का आयोजन होने वाला था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और विधायक ओम प्रकाश सिंह के नाम पर रार छिड़ गयी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे राजनीतिक कार्यक्रम बताकर आयोजन की अनुमति निरस्त कर दिया। जिसे लेकर छात्रों ने बुधवार को डेढ़ घंटे तक कुलपति का घेराव कर दिया।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना था कि छात्रों ने युवा महोत्सव के नाम पर गांधी अध्ययन पीठ की बुकिंग करायी थी। सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है, इसलिए अनुमति नहीं दी गयी।