पैसे के लेन-देन के विवाद में हुई ठेकेदार की हत्या, 4 घंटे के भीतर हत्यारोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना अंतर्गत कचहरी चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे 35 वर्षीय बाबर नामक आदमी के सिर पर बांस व बल्ली से वार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस घटना में सक्रियता दिखाते हुए आरोपी सोहराब आलम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा का रहने वाला है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इजहार अहमद उर्फ बाबर और हत्यारोपी सोहराब आलम दोनों लोग मकान बनाने का ठिका लेते हैं। बाबर का कुछ पैसा उसके पास बकाया था। जिसे वह बार-बार मांगता रहता था। इस समय सोहराब के पास पैसे नहीं थे। इसी दौरान दोनों में काम वगैरह को लेकर कुछ अनबन भी हुई।
इसी के बाद आवेश में आकर सोहराब ने गोलघर कचहरी के पास साइट पर ढलईया कर रहे बाबर से मिलने पहुंचा। दोनों में काम को लेकर कुछ कहासुनी भी हुई। इसी दौरान सोहराब ने गुस्से में आकर पास में पड़े बल्ली से बाबर के ऊपर वार कर दिया, जिससे बाबर लहू लुहान होकर वहीं गिर गया और आरोपी वहां से भाग गया।
आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी कैंट अजय राज वर्मा, उप निरीक्षक पवन पाठक, उप निरीक्षक आयुष पाण्डेय, उपनिरीक्षक गौरव सिंह क्राइम ब्रांच, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, शामिल रहें।