BLW में तीन हेलीपैड बनने शुरू, प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अधिकारियों ने कसी कमर

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। पीएम मोदी इस दौरान अपनी काशी को हजारों करोड़ की सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री का 22 और 23 फरवरी को काशी प्रवास लगभग फाइनल हो चुका है। इसका संकेत मिलते ही अधिकारियों ने कमर कस ली है। 

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले पीएम का यह अंतिम दौरा माना जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे को फाइनल करने के लिए ही सीएम योगी भी मंगलवार को वाराणसी पहुंचे और आयोजन स्थलों को देखा। प्राथमिक सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री 22 फरवरी को रात्रि आठ से नौ बजे के बीच बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से BLW बरेका अतिथि गृह जाएंगे, वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 

पीएम मोदी 23 फरवरी को सर्वप्रथम BHU परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन जाएंगे। वहां काशी सांसद संस्कृत, फोटोग्राफी और काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। वह सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि के अव्वल छात्रों के प्रशस्ति पत्र देंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से संस्कृत विद्यालयों में निशुल्क ड्रेस, वाद्ययंत्र व पुस्तक वितरण का शुभारम्भ करेंगे। जन्मस्थली जाएंगे। यहां कमेटी प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ लंगर छकने के बाद रविदास प्रतिमा का अनावरण भी कर सकते हैं। फिर बीएचयू हेलीपैड से करखियांव के लिए उड़ान भरेंगे।


BLW में बनने लगा हेलीपैड, होने लगी बैरिकेडिंग

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री का दो दिवसीय दौरा वाराणसी में होने वाला है जिसको लेकर बरेका में हेलीपैड बनने लगा है। हेलीपैड बनने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गया है जहां पर ट्रैक्टर और बालू गिरने के साथ ही सैकड़ो की संख्या में मजदूर लगे हुए हैं। बरेका में तीन हेलीपैड बनाना सुनिश्चित हुआ है। बरेका में रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री बीएचयू और संत रविदास मंदिर में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बरेका [BLW] से संत रविदास मंदिर तक बैरिकेडिंग कर दिया गया है।


4200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, 12 प्रोजेक्ट का होगा शिलान्यास


PM मोदी करीब 6200 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 4200 करोड़ की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2000 करोड़ रुपये के 12 प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रस्तावित है। इनमें 500 करोड़ रुपये से करखियांव स्थित बनास काशी संकुल डेयरी, 300 करोड़ रुपये से सिगरा स्टेडियम पुनरुद्धार के कार्य, 200 करोड़ से रमना में वेस्ट टू चारकोल प्लांट, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग और 50 करोड़ से संत रविदास मंदिर का पुनरुद्धार शामिल हैं। 2800 करोड़ से मिर्जामुराद से नौबतपुर बार्डर तक 56 किमी एनएच सड़क के चौड़ीकरण, 80 करोड़ से नमोघाट का पुनरुद्धार, 32 करोड़ से बाबतपुर में आरओबी, गंगा में 11 जेटी, रायफल शूटिंग रेंज, पर्यटन विभाग के पावन पथ, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्ट भैरव आदि धार्मिक स्थलों पर सुंदरीकरण शामिल है। 


इनका होगा शिलान्यास

लगभग एक हजार करोड़ रुपये से भेल के करखियांव स्थित एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, बड़ालालपुर में 450 करोड़ रुपये से निफ्ट कैम्पस, बीएचयू में 150 करोड़ से 200 बेड का नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, लालबहादुर शास्त्रत्त्वी एयरपोर्ट पर मल्टी कार पार्किंग, रमना में 15 करोड़ रुपये से प्लाज्मा पैरोलिसिस प्लांट, पांडेयपुर मानसिक अस्पताल परिसर में 400 करोड़ रुपये से मेडिकल कॉलेज, 33 करोड़ रुपये से संत गुरु रविदास म्यूजियम व पार्क समेत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। मंगलवार को मुख्यमंत्री इन परियोजनाओं पर अंतिम मुहर लगाएंगे। उम्मीद है कि कुछ और परियोजनाओं को शामिल किया जा सकता है।