अस्पताल का सील तोड़कर निर्माण, विकास प्राधिकरण ने दोबारा जड़ा ताला, 9 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर
वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की। पहले से सील किए गए अस्पातल की सील तोड़कर निर्माण कराने पर उसे दोबारा सील कराया। वहीं निर्माणकर्ता को सख्त चेतावनी दी। इसके अलावा 9 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
वार्ड-सिकरौल में सचिन सिंह की ओर से सूर्यांश हॉस्पिटल पर सील तोड़कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही वीडीए का प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और निर्माण को दोबारा सील कर दिया गया। निर्माणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी गई। वहीं वार्ड-नगवां में मीनू राय पत्नी हरिकांत राय द्वारा गंगोत्री विहार लेन नंबर दो, दिव्या गंगा बॉयज हॉस्टल के पास लगभग पांच विश्वा में स्टील स्ट्रक्चर पर अस्थाई निर्माण किया जा रहा था। उसे बंद करते हुए सील की कार्रवाई की गई।
वार्ड-रामनगर, थाना-अलीनगर, जिला-चन्दौली के मौजा-गौरइयां के अन्तर्गत बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अज्ञात प्लाटिंगकर्ता की ओर से लगभग 06 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। पुलिस के सहयोग से उसे ध्वस्त करा दिया गया। वहीं वार्ड-सारनाथ,मौजा-बराई के अन्तर्गत बिना ले-आउट स्वीकृत कराये मनोरंजन पाण्डेय की ओर से लगभग 3 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। वीडीए प्रवर्तन दल ने उसे भी ध्वस्त करा दिया।