NEET में धांधली के विरोध में कल कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे

 
वाराणसी। नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन के तहत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर शुक्रवार  को कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। 

इस आयोजन में जिला व महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समेत सभी लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया है। इससे पहले गुरुवार को NEET में धांधली को लेकर सपा ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया था।