पीएम से मिलने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस का पहरा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन पर उनसे मिलकर पत्रक सौंपने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। इस पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने आपत्ति जताई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधिकारियों को अपना पत्रक सौंपा।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर नहीं, बल्कि काशी की जनता के तौर पर पीएम से मिलना चाहते हैं। उनके सामने अपनी मांगे रखना चाहते हैं, लेकिन उन लोगों को रोका जा रहा है। इसके बाद हम सभी ने अधिकारियों को पत्रक सौंपा।
उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ मंदिर में महाप्रसाद तैयार करने का कार्य स्थानीय स्व-सहायता समूहों से कराने, आईऐईटी बीएचयू में गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले 11 छात्र-छात्राओं को निलंबन, सिगरा स्टेडियम, जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय संपूर्णानंद के नाम पर था, उसका नाम न बदलने और राजस्थान की तर्ज पर ही यूपी में अधिवक्ताओं के हित में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने संबंधी मांगे हैं।