मोहनसराय किसान आंदोलन के नेता छेदी बाबा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी श्रद्धांजलि, किसानों को न्याय दिलाने का भरोसा

 

वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को मोहनसराय किसान आंदोलन के अगुआ कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा के निधन पर उनके बैरवन स्थित पैतृक निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। छेदी बाबा का 22 नवंबर को निधन हो गया था। अजय राय ने उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

किसानों के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी - अजय राय

अजय राय ने कहा, "मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानों को वैधानिक अधिकार दिलाना और न्याय सुनिश्चित करना ही छेदी बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।" उन्होंने किसानों के हितों के लिए संघर्ष जारी रखने का वादा किया।

किसान नेता विनय शंकर राय बोले - बाबा ने अपनी पीड़ा छिपाकर आंदोलन का नेतृत्व किया

किसान नेता विनय शंकर राय 'मुन्ना' ने छेदी बाबा को एक निडर और संघर्षशील योद्धा बताया। उन्होंने कहा, "16 मई 2023 को मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर के भूमि अधिग्रहण के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी छेदी बाबा ने अपनी पीड़ा छिपाकर आंदोलन का नेतृत्व किया।"

सैकड़ों किसानों की मौजूदगी

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर, किसान नेता विनय शंकर राय 'मुन्ना', मनीष मोरलिका, संतोष मौर्य, प्रेम साव, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस दौरान छेदी बाबा के परिजनों, उनकी पत्नी जगमन्नी देवी, और बेटों विजय नारायण वर्मा, उदय प्रताप पटेल, तथा अवधेश प्रताप पटेल ने अपनी भावनाएं साझा कीं।

छेदी बाबा का योगदान

छेदी बाबा ने आजीवन किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनकी मौत ने न केवल उनके परिवार बल्कि किसान समुदाय को भी गहरे शोक में डाल दिया है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान किसानों ने छेदी बाबा के आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कांग्रेस का समर्थन

अजय राय ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनके हक के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि किसानों की जमीन से जुड़े मुद्दों का शीघ्र समाधान हो।