पीएम मोदी के मुजरा वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का पलटवार, कहा – वाराणसी के लोग ही ...

 
वाराणसी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुजरा वाले बयान पर पलटवार किया है। पवन खेड़ा ने कहा कि देश के पीएम के द्वारा विपक्ष और कांग्रेस के लिए मुजरा जैसा शब्द इस्तेमाल किसी ने नहीं सुना होगा। भारतीय लोकतंत्र में यह खेद का विषय है। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जो आरएसएस और आडवाणी का नही हुआ वह किसी और का क्या होगा? बीजेपी आरक्षण को समाप्त करना चाहती है और 400 सीट लाकर देश का संविधान बदलना चाहती है।

अपने बयान में पवन खेड़ा ने आगे कहा कि देश का पीएम विपक्ष और कांग्रेस के लिए मुजरा जैसा शब्द इस्तेमाल करे ऐसा कभी किसी ने नहीं सुना होगा। नौकरी और महिला सुरक्षा का वादा करके बीजेपी सत्ता में आई। वोट वाराणसी के लोगो से लिया और काम गुजरात के लोगों के लिए किया। अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मुफ्त राशन को बंद कर देगी क्योंकि बीजेपी जो कोविड से मुफ्त राशन दे रही है वह टेंपरोरी है।

पवन खेड़ा ने कहा कि 370 हटने के बावजूद कश्मीर में पिछले सप्ताह आतंकी हमला हुआ। वहां का एक सरपंच मार दिया गया। मोदी जी बताएं कि कश्मीरी पंडितों को कब वहां फिर से स्थापित करेंगे। खेड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कश्मीर में सभी सीटों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है? कहा कि पीएम मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। मोदी अपने आप को भगवान का अवतार मानने लगे हैं। 

पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि मैं बायोलॉजीकल नहीं हूं। वह कहते हैं कि मैं सीधा ऊपर से आया हूं। कहा कि वाराणसी के लोगों को ऐसे व्यक्ति से भगवान बचाएं। भाजपा का घमंड और अहंकार वाराणसी के लोग ही तोड़ेंगे।