सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमरा के आवाह्न पर मंगलवार को अहिल्याबाई घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और देश के पहले गृहमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। 


महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अहिल्याबाई घाट पर आकाशदीप का प्रज्जवल कर इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने किया। 

कार्यक्रम में राघवेन्द्र चौबे,देवेन्द सिंह,अतुल मालवीय, प्रमोद वर्मा,पारस नाथ यादव,मोहम्मद उज्जैर, किशन यादव,प्रतीक शर्मा,गुरु प्रसाद यादव,रामजी गुप्ता,बंडारू सरदार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।