कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार, वॉशिंग मशीन के साथ बीजेपी नेताओं का पोस्टर, अल्का लांबा बोलीं, बीजेपी का वसूली विभाग है ईडी
वाराणसी। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा ने वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस की। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे। इस दौरान अल्का लांबा ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और एक नया पोस्टर जारी किया जिसमें बीजेपी नेताओं की तस्वीरें एक वॉशिंग मशीन के साथ दिखाई गईं। इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने तंज कसा कि बीजेपी में शामिल होते ही नेता 'भ्रष्टाचार मुक्त' हो जाते हैं।
अल्का लांबा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को निशाना बनाकर संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न केवल देश की जनता की आवाज हैं बल्कि आज वे संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई बीजेपी ने उन पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का शिकंजा कस दिया है।
उन्होंने ईडी को "बीजेपी का वसूली विभाग" करार दिया और कहा कि अब तक देशभर में ईडी ने 5,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं, लेकिन केवल 24 में ही आरोप सिद्ध हुए हैं। उनका कहना था कि ईडी का इस्तेमाल सिर्फ विपक्षी नेताओं को डराने और बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई सिर्फ राहुल गांधी की नहीं है, बल्कि यह देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बन चुकी है। उन्होंने हेमंता बिस्वा शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी की 'वॉशिंग मशीन' में जाते ही नेता भ्रष्टाचार मुक्त हो जाते हैं।
देखें तस्वीरें