अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर BHU के भारत कला भवन में प्रतियोगिता, संग्रहालय में संरक्षित हैं 2200 वर्ष पुराने अवशेष 

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर बीएचयू स्थित भारत कला भवन में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षको के लिए वीथिका भ्रमण एवं अनौपचारिक शिक्षा पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर म्यूजियम में रखे अवशेष को आमजन के अवलोकन के लिए भी खोल दिया गया। भारत कला भवन में 2200 वर्ष पूर्व से लेकर 20वीं शताब्दी तक की कलकृतियों का संग्रह है। इसका अवलोकन कर लोगों को अतीत के बारे में काफी कुछ जानने और सीखने को मिलेगा। 
 

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर बीएचयू स्थित भारत कला भवन में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षको के लिए वीथिका भ्रमण एवं अनौपचारिक शिक्षा पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर म्यूजियम में रखे अवशेष को आमजन के अवलोकन के लिए भी खोल दिया गया। भारत कला भवन में 2200 वर्ष पूर्व से लेकर 20वीं शताब्दी तक की कलाकृतियों का संग्रह है। इसका अवलोकन कर लोगों को अतीत के बारे में काफी कुछ जानने और सीखने को मिलेगा। 

सहायक संग्रहालय अध्यक्ष प्रियंका चंद्रा ने बताया कि भारत कला भवन की गैलरी में 2200 वर्ष पूर्व से लेकर 20वीं शताब्दी तक की कलाकृति सहेज कर  रखी गई हैं। इसमें लघु चित्र, मूर्ति कला व सजावटी वस्तुओं को सहेज कर रखा गया है। उन्होंने कहा कि यहां आकर लोगों को अपने गौरवशाली अतीत के बारे में पता चला, जो की बहुत ही समृद्धशाली है। कार्यक्रम में बनारस के सभी प्रमुख विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित हुई है। उनको गैलरी विजिट कराया गया। उस गैलरी विजिट के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 

प्रतियोगिता में शिक्षकों के लिए कुछ प्रश्न तैयार किए गए हैं। विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक परीक्षार्थी के तौर पर प्रश्नों को हल कर रहे हैं। लगभग 12 विद्यालयों के 45 की संख्या में शिक्षकगण आए हुए हैं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में भारत के जो गौरवशाली इतिहास से लोगों को अवगत कराना है। बच्चों को भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रशिक्षित कर रहे हैं।