जापान गए कमिश्नर और नगर आयुक्त, सीवर व पेयजल परियोजनाओं की तकनीकी सीखेंगे
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा जापान गए हैं। दोनों अधिकारी सीवर व पेयजल तकनीकी के उपयोग का प्रशिक्षण लेकर वापस लौटेंगे। उस तकनीकी का बनारस में इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा सके।
स्मार्ट सिटी काशी में सीवर व पेयजल की दिक्कतें दूर नहीं हो रही हैं। ऐसे में जायका के प्रोजेक्ट के संबंध में प्रशिक्षण लेने के लिए अधिकारियों की टीम बनाई गई है। इस टीम में विशेष सचिव नगर विकास सत्यप्रकाश पटेल, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को शामिल किया गया है। अधिकारियों की टीम जापान के लिए रवाना हो चुकी है। अधिकारी जापान में नई तकनीकी के बारे में जानकारी लेंगे।
अधिकारी सीवर और पेयजल योजनाओं में नई तकनीक के उपयोग पर प्रशिक्षण लेंगे। कचरा प्रबंधन को और बेहतर करने के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी। जापान से सीखी हुई तकनीकी का इस्तेमाल वाराणसी में किया जाएगा। ताकि बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या को दूर किया जा सके। वहीं सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति होती रहे।